श्रीनगर, जून 10 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत 2026-27 में एक वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम लागू किया जायेगा। गढ़वाल विवि के 80 प्रतिशत विभागों में स्नातक स्तर के चार वर्षीय पाठ्यक्रम एनईपी के तहत लागू हो चुके हैं। शिक्षासत्र 2025-26 से गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में दो वर्षीय पीजी में एनईपी का पाठ्यक्रम ही लागू होगा। एनईपी के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम को लेकर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का पहला बैच जून 2026 में पासआउट होगा। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनईपी प्रकोष्ठ के कोआर्डिनेटर प्रो. प्रशांत कंडारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में एनईपी के तहत केवल कृषि, विधि और फार्मेसी के स्नातक पाठ्यक्रम एनईपी के तहत अभी लागू नहीं हो पाए हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्...