श्रीनगर, सितम्बर 7 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में पड़ी रिक्त सीटों पर मेरिट बेस के तहत प्रवेश दिए जायेंगे। गढ़वाल विवि ने समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपीएस गुसांई ने बताया कि गढ़वाल विवि के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर मेरिट बेस के तहत प्रवेश दिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि बीए एलएलबी, एलएलबी, एलएलएम, बीएड, एमएड, बीपीएड तथा एमपीएड को छोड़कर स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की रिक्त पड़ी सीटों पर प्रवेश दिए जायेंगे। प्रो. गुसांई ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं 11 सितंबर तक गढ़वाल विवि के परिसरों में प्रवेश लेने के लिए https://hnbguadm.samarth.edu.in/campusnct/index.php और सम्बंद्ध महाविद...