श्रीनगर, मई 17 -- गढ़वाल विवि के इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल एवं आईटी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाया गया। इस अवसर पर आईआईसी के अध्यक्ष डॉ. राम साहू ने आईआईसी के विजन और मिशन पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को तकनीकी, रचनात्मक तथा नवीन विचार विकसित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय हरियाणा के सहायक आचार्य डॉ. नितिन ने रचनात्मकता, तकनीकी तथा इनोवेशन को वास्तविक जीवन के उदाहरणों के माध्यम से प्रभावशाली तरीके से समझाया। कहा कि नवाचार परिवर्तन को बढ़ावा देने के साथ ही रचनात्मकता कल्पना को बढ़ावा देती है और प्रौद्योगिकी साधन प्रदान करती है। साथ मिलकर, वे एक अधिक स्मार्ट, अधिक समावेशी, भविष्य के लिए तैयार समाज का निर्माण करते हैं। कार्यक्रम में आईसीसी सेल के उपाध...