श्रीनगर, अगस्त 12 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (एमएमटीटीसी) द्वारा विकसित भारत में उच्च शिक्षा की भूमिका पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 17 अलग-अलग राज्यों के 100 से अधिक उच्च शिक्षा संकाय सदस्य प्रशिक्षित होंगे। मंगलवार को चौरास स्थित फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. बीआर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय सोनीपत के कुलपति प्रो. देवेंद्र सिंह ने विकसित भारत के विजन को प्राप्त करने के लिए शिक्षा प्रणाली में एक मूलभूत बदलाव का आह्वान किया। उन्होंने पारंपरिक तरीकों से परे एक समग्र और छात्र-केंद्रित शिक्षा प्रणाली की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि अप्रयुक्त योग्य मानव संसाधनों को जल्द...