श्रीनगर, दिसम्बर 3 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर में सात दिवसीय आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर केंद्रित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार से शुरू होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेशों से लगभग 40 शिक्षक प्रतिभाग करेंगे और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उच्च शिक्षा में उपयोग पर ज्ञान प्राप्त करेंगे। मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक प्रो. देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गुरूवार से शुरू होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आगरा विश्वविद्यालय के सीएसी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मनु प्रताप सिंह बतौर मुख्य अतिथि करेंगे। बताया कि प्रो. सिंह गढ़वाल विश्वविद्यालय के कार्य परिषद के विजिटर नॉमिनी भी हैं। बताया कि कार्यक्रम वर्तमान समय में उच्च शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता या आर्टिफिशियल ...