श्रीनगर, अगस्त 8 -- कार्यशाला की संयोजक, शिक्षा विभाग की प्रो. सीमा धवन ने बताया कि 'हर घर तिरंगा अभियान के तहत छात्रों द्वारा राखियाँ बनाई जा रही हैं, जिन्हें रक्षाबंधन के पर्व पर सुरक्षा गार्डों, पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों को बांधा जाएगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो. महावीर सिंह नेगी ने कहा कि 'आजादी का हर घर तिरंगा अभियान 2025 का उद्देश्य नागरिकों को प्रत्येक स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। कार्यशाला के सह-संयोजक डॉ. शंकर सिंह ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से जन-जन में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और जागरूकता को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही राष्ट्र के प्रति युवाओं के कर्तव्यों की समझ को विकसित कर उन्हें देश की प्रगति में भागीदार बनाना और वैश्विक चुनौतियों का सक्षमता से सामना करने के लिए तैयार करना भी ...