श्रीनगर, जून 18 -- गढ़वाल विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस (एमएलआईबी) पाठ्यक्रम शुरू कराने की मांग पर बुधवार को पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष रूपेश नेगी ने कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण को ज्ञापन सौंपा। नेगी ने कहा कि गढ़वाल विवि में विगत वर्षों से बीएलआईबी पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमें छात्रों की अच्छी संख्या देखने को मिल रही है। एमएलआईबी पाठ्यक्रम संचालित न होने से छात्रों को अन्य संस्थानों में जाना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...