श्रीनगर, फरवरी 19 -- गढ़वाल विश्वविद्यालय के सीनेट सभागार में आयकर विभाग देहरादून द्वारा आयकर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वित्तीय लेन-देन, ई-सत्यापन, आईटीआर यू से संबंधित जानकारियां साझा की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य करदाताओं को जागरूक कर सुविधा प्रदान कर अनुपालन को सरल बनाना तथा कर संग्रहण में वृद्धि कर विकसित भारत 2047 के वीजन को सशक्त करना रहा। कार्यशाला में रुद्रप्रयाग, श्रीनगर एवं कीर्तिनगर समेत विभिन्न क्षेत्रों से 120 से अधिक करदाता एवं रिपोर्टिंग संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयकर विभाग देहरादून की ओर से आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता आयकर निदेशक (आसूचना व आपराधिक अन्वेषण), कानपुर, राकेश कुमार गुप्ता ने की। अपर आयकर निदेशक पीयूष कोठारी ने स्वागत भाषण के साथ आयकर विभाग के उद्देश्यों को साझा किया। क...