श्रीनगर, फरवरी 17 -- गढ़वाल विवि के बीए, बीएससी व बी काम तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए अभिमुखीकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा। डीएसडब्ल्यू प्रो एमएस नेगी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि उक्त पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छठवें सेमेस्टर के छात्रों को एफवाईयूपी (चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम) के चतुर्थ वर्ष के लिए एक महत्वपूर्ण ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बीए व बीकाम के छात्रों के लिए 21 फरवरी, बीएससी के छात्रों के लिए 22 फरवरी को अभिमुखीकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। कहा कि इस सत्र में ऑनर्स/रिसर्च के साथ ऑनर्स के चौथे वर्ष के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की जाएगी। इसका लाभ छात्रों को अपने शैक्षणिक पथ के संबंध में सूचित निर्णय लेने में मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...