श्रीनगर, जनवरी 28 -- गढ़वाल विवि ने देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह पर अवकाश घोषित किए जाने के चलते मंगलवार को होने वाली विवि के सम्बद्ध कालेजों की परीक्षाओं को निरस्त कर नयी तिथि जारी की है। गढ़वाल विवि के सहायक कुलसचिव परीक्षा डा. विजयपाल सिंह भंडारी ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के चलते जिलाधिकारी देहरादून ने मंगलवार को समस्त शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया था। मंगलवार को होने वाली गढ़वाल विवि की स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एमएससी, एलएलएम और एमकाम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं अब 11 फरवरी को अपराह्न 2 बजे से 4 बजे की पाली में होगी। बीए, बीएससी एंथ्रोपोलॉजी, बीए, बीएससी और बीकाम इंटीग्रेटेड कोर्स की 21 फरवरी को अपराह्न 2 बजे से 4 बजे, बीएससी ए...