श्रीनगर, नवम्बर 21 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि ने 2015 से पूर्व वार्षिक प्रणाली वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा पास करने का एक और मौका दिया है। इसके लिए गढ़वाल विवि ने ऑफलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं, जो कि 15 दिसम्बर तक भरे जायेंगे। गढ़वाल विवि के विशेष कार्याधिकारी (परीक्षा) प्रो. राजेंद्र सिंह फर्त्याल ने बताया कि गढ़वाल विवि में आहूत की गई 23वीं विद्या परिषद की बैठक में वर्ष 2015 से पूर्व वार्षिक प्रणाली के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण विज्ञान, इलिमेंटरी बुक किपिंग एंड एकांउटेंशी और इन्वाइरमेंट एजुकेशन में अर्हता प्राप्त नहीं कर पाए थे उनको एक अंतिम मौका देने का फैसला लिया गया था। इसी क्रम में गढ़वाल विवि ने ऑफलाइन आवेदन फार्म जारी कर दिए हैं। आवेदन फार्म का शुल्क 4 हजार रूपये निर्धारित की गई है। परीक्षार्थी आवेदन शुल्क गढ़वाल विविे कैश का...