श्रीनगर, दिसम्बर 15 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के 13 सदस्यीय छात्र दल ने प्रतिष्ठित नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज (एनईसी) के फाइनल में चौथा स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है। 9 से 13 दिसंबर तक आईआईटी बॉम्बे के एंटरप्रेन्योरशिप सेल (ई-सेल) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर की 97 टीमों ने भाग लिया। गढ़वाल विश्वविद्यालय की टीम ने उत्कृष्ट व्यावसायिक सूझबूझ और रणनीतिक सोच का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया। गढ़वाल विवि के अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) सेल के निदेशक प्रो. हेमवती नंदन ने बताया कि नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज के लिए चयन प्रक्रिया 10 दिसंबर को शुरू हुई। इसमें केस स्टडी, वित्तीय प्रबंधन से जुड़ी पहेलियां और स्टार्टअप कॉन्क्लेव में संवाद के आधार पर डेटा विश्लेषण के गहन दौर ...