श्रीनगर, सितम्बर 19 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव 2025-26 की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई है। अध्यक्ष, सचिव समेत 8 अलग-अलग पदों के लिए 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए। गढ़वाल विवि के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एचसी नैनवाल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के तहत 18 सितम्बर से 19 सितम्बर तक दो बजे तक प्रत्याशी प्रक्रियागत आर्हताओं के साथ नामांकन कर सकते थे। बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 3, सचिव पद के लिए 2, उपाध्यक्ष पद के लिए 2, सह-सचिव पद के लिए 3, कोषाध्यक्ष पद के लिए 2, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए 3, छात्रा कार्यकारिणी सदस्य के लिए 2 तथा कार्यकारिणी सदस्य के लिए 2 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाया। प्राप्त प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की जांच 20 सितम्बर को होगी और 21 सितम्बर को नामांकित प...