श्रीनगर, मई 13 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्रीनगर इकाई ने गढ़वाल विवि को सीयूईटी का प्रवेश परीक्षा केंद्र न बनाए जाने पर रोष व्यक्त किया। मंगलवार को गढ़वाल विवि के छात्र संघ अध्यक्ष जसवंत राणा और अमन पंत के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल विवि के कुलपति का घेराव किया। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष जसवंत राणा और अमन पंत ने कहा कि इस बार गढ़वाल विवि को सीयूईटी प्रवेश परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है, जिससे दूरस्थ विषम भौगोलिक क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को हल्द्वानी, रूडकी, मेरठ देहरादून आदि जगहों की दौड़ लगानी पड़ रही है। छात्रों ने आगामी समय में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश की जगह मेरिट आधार या विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिए जाने की मांग की। छात्र संघ अध्यक्ष जसवंत राणा ने महिला व पुरुष छात्रावासों म...