श्रीनगर, फरवरी 17 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि एवं आईसीएआर सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टेम्परेट हॉर्टिकल्चर श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के बीच सोमवार को वर्चुअल माध्यम से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू)पर हस्ताक्षर हुए। एमओयू के माध्यम से दोनों केन्द्रीय संस्थाओं में आपसी शोध कार्यों को साझा कर एक दूसरे के सहयोग से लाभान्वित होने की आशा व्यक्त की गई। एमओयू में स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज और स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर ऑफ एलाइड साइंसेज शामिल हैं। जिसमें जीव विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, वनस्पति विज्ञान, बागवानी, वानिकी, प्लांट फिजियोलॉजी और इकोलॉजी जैसे विषय शामिल हैं। गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण ने कहा कि यह साझेदारी कीट विज्ञान, बागवानी और संबंधित जैव प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में एक साथ काम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह एमओयू दोनों पार्टियों को कई ल...