श्रीनगर, सितम्बर 5 -- गढ़वाल विश्वविद्यालय के शोध छात्र रणभूमि क्षेत्र भ्रमण के लिए जाएंगे।गढ़वाल विश्वविद्यालय व गढ़वाल राइफल्स के बीच एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 27 सितंबर को किया जाएगा। इस आयोजन से पूर्व गढ़वाल विश्वविद्यालय के चयनित शोध छात्र रणभूमि दर्शन के लिए गढ़वाल राइफल्स के जवानों के साथ रवाना होंगे। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. एमपीएस बिष्ट ने बताया कि यह विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है कि शोध छात्र उन बॉर्डर इलाकों का भ्रमण करेंगे जहां जवान तैनात रहते हैं। कहा कि इसके लिए 14 शोध छात्रों का चयन किया गया है। ये शोध छात्र गढ़वाल विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में अलग-अलग विषयों में शोध कर रहे हैं। बताया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय व गढ़वाल राइफल्स के सामूहिक प्रयास से यह पहल शुरू हुई है। कहा कि शीघ्र ही मौसम खुलने क...