श्रीनगर, फरवरी 19 -- गढ़वाल विवि के उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी शोध केंद्र (हैप्रेक) में कल (आज) से औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती, मूल्य संवर्धन एवं बाजार एकीकरण विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। हैप्रेक संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संदीप सेमवाल ने बताया कि हैप्रेक और क्षेत्रीय सह सुविधा केंद्र (उत्तरी क्षेत्र), राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय जोगिंदर नगर, हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली कार्यशाला में शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, किसानों और उद्यमियों को औषधीय और सुगंधित पौधों (एमएपी) की खेती, मूल्य संवर्धन और बाजार एकीकरण के बारे में जानकारी दी जाएगी। बताया कि कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि भरसार विवि के उद्यान विभाग के संकायाध्यक्ष डॉ. एके जोशी, जिला उद्यान विभाग अधिकारी राजेश तिवाड़ी विशिष्ट ...