श्रीनगर, नवम्बर 29 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की वर्ष 2025-26 के स्नातक और स्नोतकोत्तर के विषम सेमेस्टरों की मुख्य एवं व्यावसाहिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए विवि ने परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेएस चौहान ने बताया कि बाबू राम डिग्री कॉलेज सलियार रूड़की, विशम्बर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट डिग्री कॉलेज, आएमपी (पीजी) कॉलेज नारसन हरिद्वार, आसीपी (पीजी) कॉलेज ऑफ एलाइड सांइस रूड़की, बीएसएस कॉलेज, हिमगिरी कॉलेज सिकारपुर हरिद्वार, धनौरी डिग्री कॉलेज धनौरी, हिमालयन दून एकेडिमी भगवानपुर रुड़की, एसएमजेए (पीजी) कॉलेज हरिद्वार, एसएसडीपीसी (पीजी) कॉलेज रूड़की हरिद्वार, हिमालयन कॉलेज ऑफ पुहाना रूड़की और अरिहन्त कॉलेज ऑफ एजुकेशन रूड़की हरिद्वार का परीक्षा केंद्र बीएसएम (पीजी) कॉलेज रूड़की निर्धार...