श्रीनगर, सितम्बर 23 -- गढ़वाल विश्वविद्यालय के 42 शोध छात्रों का दल 24 सितंबर को गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडौन के लिए रवाना होगा। इंडो-तिब्बती विरासत: आपस में बंधी सांस्कृतिक जड़ें विषय पर आधारित कार्यशाला में छात्र और सेना के जवान सीमावर्ती इलाकों को लेकर चर्चा परिचर्चा करेंगे। कार्यशाला का आयोजन गढ़वाल राइफल रेजिमेंटल केंद्र व गढ़वाल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में गृह मंत्रालय के निर्देश पर किया जा रहा है। इसमें विवि के डिफेंस, भू विज्ञान, भूगोल, इतिहास, पर्यावरण विज्ञान, वानिकी, समाज शास्त्र, भौतिकी समेत अन्य विषयों के कुल 42 शोध छात्र प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो एमपीएस बिष्ट ने बताया कि 24 सितंबर को छात्र लैंसडौन पहुंचेंगे। इसी दिन रात को सेना के बैंड का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 25 सितंबर को ती...