श्रीनगर, अक्टूबर 12 -- गढ़वाल विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग की ओर से हिमालयी क्षेत्र में एरोसोल, वायु गुणवत्ता एवं जलवायु परिवर्तन पर तृतीय बहुविषयक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी सोमवार से स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में शुरू होगी। हिमालयी क्षेत्र में एरोसोल, वायु गुणवत्ता, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय स्थिरता से जुड़े बहुआयामी मुद्दों पर वैज्ञानिक विमर्श को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से होने वाली दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश-विदेश से पहुंचने वाले विषय विशेषज्ञ अपने अनुभव एवं शोध प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी का शुभारंभ उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण परामर्श समिति एवं संस्थापक एंव यूथ फाउंडेशन उत्तराखंड के संस्थापक कर्नल कोठियाल करेंगे। कार्यशाला के समन्वयक डॉ. आलोक सागर गौतम ने बताया कि संगोष्ठी में लगभग 20 विषयगत सत्र आयोजित किए ...