श्रीनगर, जून 29 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के तीन शोध छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। भूगोल विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी के निर्देशन में शोध कर रही वंदना गोस्वामी एवं मनीषा यंग सांइटिस्ट अवार्ड से सम्मानित हुई, जबकि भूगोल विभाग के प्रो. भानू प्रसाद नैथानी के निर्देशन में शोध कर रहे आदर्श पंत को भी यंग अवार्ड से सम्मानित किया गया। गढ़वाल विवि के भूगोल विभाग के प्रो. एमएस नेगी ने बताया कि सुआन सुनन्दा राजभाट विश्वविद्यालय बैंकॉक, थाईलैंड में जलवायु परिवर्तन, संसाधन, जैव विविधता एवं पर्यावरणीय चुनौतियां: सतत विकास मुद्दे और रणनीतियां विषय पर आयोजित सम्मेलन में शोधार्थियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि शोध छात्रा वन्दना गोस्वामी ने हिमालय होम स्...