श्रीनगर, मार्च 5 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बजट के बाद रोजगार पर वेब गोष्ठी के सम्बोधन को सुना गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओमप्रकाश सिंह गुंसाई ने बताया कि तीनों परिसर के शिक्षक, कर्मचारी, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना। प्रो. गुसांई ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई योजनाओं पर चर्चा की गई, जिसका अकादमिक क्षेत्रों में निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिभा को बढ़ावा देने, कौशल विकास और नवाचार जैसे क्षेत्रों में अधिक निवेश करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है। इस मौके पर टिहरी परिसर निदेशक प्रो. एए बौड़ाई, प्रो. एनके अग्रवाल, मुख्य नियंता प्रो. सतीश चंद्र सती, प्रो. दीपक सिंह, प...