श्रीनगर, दिसम्बर 7 -- गढ़वाल विवि के 15 इनोवेटिव छात्रों का चयन आईआईटी बॉम्बे के एंटरप्रेन्योरशिप सेल (ई-सेल) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित ई-समिट के लिए हुआ है। इन छात्रों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में विवि के रिसर्च एवं इनक्यूबेशन विंग्स से मजबूत मेंटरशिप मिली, जिससे उनका आत्मविश्वास और प्रोजेक्ट क्वालिटी दोनों निखरे। रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल (आरडीसी) के निदेशक प्रो. हेमवती नंदन ने बताया कि आईआईटी बॉम्बे का ई-समिट एशिया के सबसे बड़े छात्र-संचालित बिजनेस कॉन्क्लेव में गिना जाता है, जहाँ उभरते उद्यमियों, निवेशकों, वेंचर कैपिटलिस्ट और उद्योग विशेषज्ञों का संगम होता है। इस समिट में एनईसी जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ, वर्कशॉप और उच्च स्तरीय स्पीकर सेशन शामिल हैं, जो छात्रों में एंटरप्रेन्योरशिप की भावना को बढ़ावा देते हैं। ऐसी प्रतिष्ठित गतिवि...