श्रीनगर, अक्टूबर 9 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की वर्षों पुरानी मांग को आखिरकार सफलता मिल गई है। विश्वविद्यालय परिसर में इको वैन एवं ई-रिक्शा सेवा का गुरुवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने शुभारम्भ करते हुए इको वैन एवं ई-रिक्शा को छात्रों की सेवा के लिए समर्पित किया। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि छात्रों को हर प्रकार की सुविधा देने और छात्रों की समस्या का समय से निस्तारण करना उनका मुख्य मकसद है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जसवंत सिंह राणा ने कहा कि छात्रों को ई-रिक्शा की सुविधा दिए जाने को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक चौरास परिसर से छात्र-छात्राओं को पैदल का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन अब इको वैन एवं ई-रिक्शा की सुविधा ...