श्रीनगर, नवम्बर 8 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को जल्द ही अपना कुलगीत मिलने वाला है। कुलगीत निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरणों में चल रही है। समिति के संयोजक एवं डीन रिक्रियूमेंट प्रो. मोहन सिंह पंवार की अध्यक्षता में बैठक में कुलगीत के प्रारूप पर विस्तृत चर्चा की गई और अधिकांश कार्य को अंतिम रूप प्रदान किया गया। प्रो. मोहन सिंह पंवार ने बताया कि समिति के सभी सदस्यों द्वारा विचार-विमर्श के उपरांत कुलगीत के शब्द और भाव-धारा को लगभग निर्धारित कर लिया गया है। कहा कि कुलगीत का प्रारूप विश्वविद्यालय की गौरवमयी परंपरा, शैक्षणिक मूल्यों एवं हिमालयी सांस्कृतिक विरासत को ससम्मान अभिव्यक्त करता है। बहुत शीघ्र ही इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रक्रिया औपचारिक रूप से प्रारंभ कर दी जाएगी। कहा कि कुलगीत को पूरी तरह लिपिबद्ध किया गया है और लेखन संब...