हापुड़, जुलाई 14 -- सोमवार सुबह सिंभावली क्षेत्र के गांव नवादा में एक पेट्रोल पंप स्वामी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय सुकेश निवासी नियाजपुर खैया के रूप में हुई है। वह पिछले कई वर्षों से नवादा गांव के पास पेट्रोल पंप का संचालन कर रहा था। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह लगभग 6 बजे सुकेश अपने पेट्रोल पंप से बाहर घूमकर लौटा था और उसके बाद अपने आवास में चला गया, जो पेट्रोल पंप के पास ही स्थित है। करीब एक घंटे बाद सुबह 7 बजे के आसपास परिवार के सदस्यों ने उसे कमरे में खून से लथपथ हालत में देखा। उसके सिर पर गोली लगने के निशान थे। मौके से तीन कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं। मौके पर मृतक का लाइसेंस पिस्टल भी मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव क...