हापुड़, मई 12 -- गंगानगरी ब्रजघाट में बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार को 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद घाट किनारे बैठे जरूरतमंदों और गरीबों को कपड़ा, फल और अन्य खाद्य सामग्री का दान किया। बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार सुबह 5 बजे से दिल्ली एनसीआर समेत विभिन्न जनपदों से श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया। गंगा मैया की जयघोष के बीच श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाते हुए मन्नत मांगी। इसके बाद गंगानगरी के प्राचीन मंदिरों में पहुंचकर दर्शन किए। बता दें कि नेशनल हाईवे 9 पर ब्रजघाट पर वाहनों का दबाव बढ़ गया, जिस कारण सुबह 5 बजे से 8 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम की सूचना मिलने पर पहुंची गढ़ कोतवाली पुलिस ने जाम खुलवाने में कड़ी में मशक्कत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...