हापुड़, सितम्बर 21 -- पितृ अमावस्या पर आस्था का अद्भुत सैलाब ब्रजघाट में उमड़ पड़ा। रविवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा तटों पर पहुंचनी शुरू हो गई। देर शाम तक दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण और पूजन-अर्चन किया। गंगा घाटों पर पिंडदान और तर्पण का विशेष महत्व होता है, इसी कारण दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे। गंगा स्नान के लिए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बसों, ट्रेनों और निजी वाहनों से श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान के बाद पितरों को स्मरण करते हुए जल अर्पित किया और उनके नाम से वस्त्र, अन्न व अन्य खाद्य सामग्री का दान किया। कई स्थानों पर सामाजिक संगठनों और साधु-संतों की ओर से भी भंडा...