खगडि़या, सितम्बर 9 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। जिले के अलौली थाना क्षेत्र के हथवन पंचायत के गढबन्नी बहियार में सोमवार की शाम बदमाशों ने एक किसान को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी की पहचान राजेश कुमार के रूप में की गई है। इधर जख्मी ने बताया कि वह अपनी खेत में पटवन कर रहा था। इसी दौरान चार बदमाश पहुंचे और खेत पटवन करने से मना किया। खेत पटवन कर रहे राजेश कुमार ने पटवन रोकने से मना कर दिया। इसके बाद आक्रोशित बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक गोली उसके दाहिने हाथ में लगी। उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इधर जख्मी के परिजनों में आक्रोश देखा जा रहा था। परिजनों ने कहा कि जबरन राजेश को खेत पटवन करने से मना कर रहा था। इधर अलौली थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ...