नवादा, अक्टूबर 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के गढ़ पर स्थित छठ घाट में वर्तमान में गंदे जलजमाव की स्थिति थी, जिसे हटा दिया गया है। आसपास और बरसाती पानी के जमा रहने से गंदगी और सड़ांध वाली स्थिति बनी हुई रहती है। इसे दुरुस्त कर लिया गया है, जबकि इसके ऊपरी हिस्से की नगर परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा हमेशा सफाई की जाती है, जिससे यह ठीकठाक हाल में है। व्रतियों के बैठने और कपड़े बदलने वाले भाग में कई स्थानों पर बड़े-बड़े घास उग आते हैं, जिससे घाट की स्थिति अस्त-व्यस्त बनी हुई रहती है। फिलहाल इसे ही हटाने का कार्य चलाया जा रहा है। यहां अर्घ्य प्रदान करने तक के लिए पानी उपलब्ध नहीं रहता है। अर्घ्य के लिए मोटर चला कर पानी कृत्रिम उपलब्धता के उपाय किए जाने की तैयारी है। इस बीच, गढ़पर सूर्य मंदिर छठ घाट को लेकर अच्छी बात यह है कि दीपावली ...