मधुबनी, सितम्बर 22 -- मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के गढ़गांव गांव में कुछ लोगों ने एक चौकीदार को मारपीट कर जख्मी कर दिया जबकि एसआई के वर्दी का कॉलर पकड़ गाली-गलौज की। यह घटना रविवार शाम घटित हुई बतायी गई है। मारपीट में जख्मी गढ़गांव निवासी महाल चौकीदार लक्ष्मण पासवान का इलाज मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल में किया गया। लोगों से घिरे पुलिस कर्मी सहित चौकीदार किसी तरह जान बचाकर वहां से भागकर भेजा थाना पर पहुंचे। इस संबंध में भेजा थाने के एसआई आयुष कुमार झा ने भेजा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें गढ़गांव निवासी वीरेंद्र मंडल, शशि मंडल सहित पांच ज्ञात तथा पांच-सात अज्ञात को नामजद किया गया है। एफआईआर के अनुसार, भेजा थाना के महाल चौकीदार लक्ष्मण पासवान दुर्गापूजा में डीजे वाले का बंध पत्र तामिला कराने गढ़गांव की तरफ जा रहे थे। आर...