बेगुसराय, अगस्त 26 -- मंझौल। गढ़खौली से जयमंगलागढ़ जाने वाली पीसीसी सड़क की चौड़ाई काफी कम रहने के कारण श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कोई भी छोटी गाड़ी आमने-सामने आने के बाद क्रॉसिंग नहीं हो पाता है। सड़क की चौड़ाई कम रहने के कारण क्रॉसिंग के क्रम में गाड़ी का पहिया गड्ढे में चला जाता है तथा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। पर्यटन स्थलों के विकास के लिए अच्छी सड़क आवश्यक है। इस लिहाज से उक्त पथ की चौड़ाई को अविलंब बढ़ाया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...