भदोही, फरवरी 2 -- भदोही, संवाददाता। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चि्ह्तित मामलों में सजा दिलाने का क्रम जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को खतरनाक हथियार से हमला कर हत्या करने के दोषी तीन दोषियों को कोर्ट ने सश्रम आजीवन कारावास की सजा दी। साथ ही 50 हजार रुपये अर्थदंड से भी दंडित किया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पांच अक्तूबर 2021 में सुरियावां थाना क्षेत्र के गल्हैया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी। आरोपितों ने मुकदमे की बात को लेकर पीड़ित के भतीजे विशाल सिंह के सिर पर गड़ासा से प्रहार करके हत्या कर दिया था। मामले में तहरीर मिलने पर मुकदमा अपराध संख्या 198/2021 धारा-324, 504, 506 बढ़ोत्तरी 302 भादवि दर्ज किया गया था। मामले में प्रकरण की जांच करके साक्ष्यों को कोर्ट में समय पर पेश कर दिया गया था। उसके बाद से लगातार पुलिस, मान...