मोतिहारी, जून 9 -- मधुबन। गड़हिया बाजार थाना की पुलिस ने माड़ीपुर मिलीक ग्राम के मक्का के खेत से 30.75 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। सभी शराब जमीन के नीचे हलाकर रखी गयी थी। थानाध्यक्ष आदत्यि कुमार व पीएसआई आरती कुमारी ने बताया कि जमीन के नीचे से खुदाई कर 750 एमएल की 1 बोतल व 375 एमएल की 72 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। इस मामले में माड़ीपुर मिलीक ग्राम के शराब कारोबारी रंजीत राय को चन्हिति करते हुए एफआईआर दर्ज की गयी है। वहीं 20 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ हरिनारायणपुर के जयलाल सहनी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...