मोतिहारी, मई 22 -- संवाददाता। गड़हिया बाजार थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर थाना के चौकीदार को चकमा देकर सीरस्तिा से फरार बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए गड़हिया थाना के थानाध्यक्ष आदत्यि कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोर मधुबन थाना के पुराना बाजार के जग्रन्नाथ दास का पुत्र राहुल कुमार है। उसकी गिरफ्तारी माड़ीपुर ग्राम के तीन मुहान ग्राम के पास से की गयी है। वहां वह चोरी की बाइक की बक्रिी करने आया था। उसके पास से चोरी की होंडा एसपी-125 बाइक बरामद की गयी है। जो मेहसी थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। बताया कि गिरफ्तार बाइक चोर ने अपने गिरोह के अन्य साथियों के नाम का खुलासा किया है। जिसके आधार पर पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुट गयी है। गिरफ्तार बाइक चोर पूर...