आरा, फरवरी 9 -- गड़हनी, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत गड़हनी के स्टेट बैंक से लेकर ब्लॉक मोड़ और बागर मोड़ के समीप तक रोजाना जाम का सामना करना पड़ता है, लेकिन स्थानीय नगर प्रशासन व पुलिस को तनिक भी चिंता नहीं है। रविवार को जाम की सूचना पर डायल 112 की पुलिस ने जाम छुड़ाया। वहीं नया बाजार स्थित सब्जी बाजार की मुख्य सड़क पर रोजाना दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती, जिससे गांव से बाजार करने आये ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलना पड़ा। जाम इस कदर लगता है कि पैदल आने-जाने वाले लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ाता है। बता दें कि गड़हनी सब्जी बाजार के दोनों गेट अतिक्रमणकारियों व सब्जी विक्रेताओं के कब्जे के कारण आए दिन रोजाना जाम का झाम से भी लोग परेशान दिखते हैं। वहीं आरा-सासाराम मुख्य सड़क के गड़हनी नया बाजार पर दोनों साइड सब्जी विक्रेताओं के क...