आरा, फरवरी 7 -- गड़हनी। नगर पंचायत के वार्ड एक के तीनघरवा टोला में बिजली का नंगा व जर्जर तार बड़े हादसे को बुलावा दे रहा है। जर्जर तार की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। तेज हवा बहने से आपस में तार टकराते हैं, जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट होते रहता है। वार्ड एक के पार्षद प्रतिनिधि अविनाश राव ने बताया कि लगभग एक साल से ट्रांसफार्मर के एक फेज से बिजली आपूर्ति बंद है। इसकी शिकायत भी कनीय अभियंता से कई बार की गई है, लेकिन कोई सुधि लेने वाला नहीं है। शुक्रवार को भी तेज हवा के चलते शॉर्ट सर्किट हुआ, तो जेई को सूचना दी गई। तब उसका समाधान निकाला गया। कनीय अभियंता निर्मल कुमार ने बताया कि आज तेज हवा के चलते तार आपस में टकराने से खराबी की सूचना मिलते ही तत्काल ठीक करवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...