आरा, अगस्त 24 -- -दूसरी किस्त की राशि का जल्द किया जायेगा भुगतान -राशि लेने के बाद आवास नहीं बनाने पर चक्रवृद्धि ब्याज के साथ वसूली की जायेगी राशि गड़हनी, एक संवाददाता। नगर पंचायत के गठन के बाद पहली बार सर्वे कर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत प्रथम चरण में आवासहीन परिवारों के लिए कुल 330 लाभुकों को चिह्नित कर प्रथम किस्त की एक-एक लाख रुपये का भुगतान किया गया है। योजना का लाभ मिलने पर लाभुकों में काफी खुशी है। लाभुकों ने बताया कि नगर पंचायत से उनके खाते में एक लाख रुपये प्राप्त होने के बाद मकान निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। बता दें कि 220 लाभुकों ने प्लींथ से लेकर डोर लेबल तक मकान का निर्माण भी कर लिया है। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी मेघा और सहायक अभियंता स्वतंत्र कुमार यादव ने बताया कि दूसरी किस्त की राशि एक-एक लाख रु...