आरा, जुलाई 11 -- -बिना वैकल्पिक व्यवस्था के जगह खाली कराने के आदेश से रोष -सीओ व नगर पंचायत की ओर से नहीं उपलब्ध कराया गया है जगह गड़हनी,एक संवाददाता। नगर के आरा - सासाराम स्टेट हाइवे पर नया बाजार सब्जी बाजार के समीप सड़क किनारे से सब्जी दुकानदारों को हटाने के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। गोलु तुरहा, विजय तुरहा, त्रिभुवन साह उर्फ शंकर, चंदन तुरहा सहित दर्जनो सब्जी दुकानदारों ने बताया कि कुछ दिन पहले स्थानीय प्रशासन की ओर से बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था के ही जगह खाली करने का फरमान जारी कर दिया गया था। दुकानदारों का कहना था कि वे नगर पंचायत को टैक्स भी देते आ रहे हैं। फिर भी सीओ या नगर पंचायत की ओर से जगह उपलब्ध नहीं कराया गया। ऐसे मे हमलोग अपना दुकान लगायें तो कहां लगायें। दुकान हटाने से भुखमरी के कगार पर हमलोग आ जायेंगे। ...