आरा, जून 17 -- गड़हनी, एक संवाददाता। भोजपुर की गड़हनी नगर पंचायत स्थित देवढ़ी के वार्ड नंबर 12 के पार्षद ओमप्रकाश कुमार की मौत सोमवार की देर रात इलाज के दौरान हो गई। वे पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल हो गये थे। उनके आकस्मिक निधन पर वार्ड पार्षदों सहित नगर वासियों मे शोक छा गया है। वार्ड पार्षद के भाई राजद नेता भिखारी राम के अनुसार पार्षद ओम प्रकाश बीते पांच जून की अहले सुबह टहलने के लिए गांव से बाहर सड़क की ओर गये थे। उसी दौरान किसी वाहन की चपेट में आने से दुर्घटना के शिकार हो गए थे। उनका इलाज आई.जी.आई.एम.एस. पटना में चल रहा था। सोमवार की देर रात्रि इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। परिजनों में हाहाकार मच गया। वार्ड पार्षद की पत्नी बबिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। पार्षद के छह वर्षीय पुत्र वीरबहादुर कुमार और चार वर्षीया पुत्री सलोन...