आरा, अगस्त 17 -- -शिवपुर, चइयांचक और देवपुर के ग्रामीणों ने ग्रामीण पथ के निर्माण की मांग उठाई -बिहार विधानसभा चुनाव के पहले ही गांवों में लगाया पोस्टर और नारेबाजी की गड़हनी, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड की बड़ौरा पंचायत के शिवपुर गांव स्थित सूर्य मंदिर और गड़हनी-अगिआंव पथ स्थित शिवपुर मोड़ के समीप शिवपुर, चइयांचक और देवपुर के ग्रामीणों ने ग्रामीण पथ के निर्माण की मांग उठाई है। साथ ही रोड नहीं, तो वोट नहीं के बैनर-पोस्टर के साथ नारेबाजी के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं गांव के कई जगहों पर बिहार विधानसभा चुनाव के पहले ही रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगा दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अगिआंव पथ से तीनो गांवों तक कच्ची सड़क होने के कारण बरसाती पानी लग जाता है। लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है। जगह-जगह गड्ढे बन पड़े हैं। इस पथ से आने-...