आरा, मई 28 -- गड़हनी, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड की काउप पंचायत के बालबांध धाम में राम-जानकी मंदिर ठाकुरबारी के जीर्णोद्धार को ले बालबांध गांव में पांच दिवसीय श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठात्मक यज्ञ की तैयारी जोरों पर हैं। यज्ञ को लेकर चार जून से विशाल जलभरी सह शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यज्ञ चार जून से आठ जून तक चलेगा। आयोजित यज्ञ श्री श्री महंत सोमेश्वर गिरी जी महाराज उर्फ अर्ध बाहु नागा बाबा की देखरेख में तोताद्री मठाधीश्वर श्री माधवचार्य त्रिदंडी जी महाराज के सानिध्य में होगा। वहीं प्रतिदिन शाम में रामकथा व प्रवचन अलग-अलग संतों द्वारा होगा। दूरदराज से आए साधु-संतों को रहने को लेकर कुटिया भी बनायी जा रही है। इसके लिए समस्त ग्रामीण जानता प्रचार-प्रसार व तैयारी में लगी है। बता दें कि जीर्णोद्धार होने वाले मंदिर में भगवान गणेश एवं राम-ज...