आरा, मई 31 -- गडहनी, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत गड़हनी के वार्ड नौ के बिचली पट्टी मे शनिवार को मगेश्वर युगल धाम का द्वितीय वार्षिकोत्सव बाबा मगेश्वर एवं भगवान हनुमान की विधि विधान के अनुसार विधिवत पूजार्चन के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 24 घंटे का अखंड हरि नाम कीर्तन का आयोजन किया गया। समापन हवनादि भंडारा के साथ हुआ। पंडित नित्यानंद मिश्र ने बताया कि बाबा मगेश्वर व हनुमान जी का यह प्राचीन मंदिर है। पिछले वर्ष इस मंदिर का निर्माण किया गया था। इस मंदिर की विशेषताएं हैं कि जो भी श्रद्धालु भक्तगण सच्चे मन से कामना लेकर पूजार्चना करता है, उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। मंदिर में आसपास के लोग भी मंदिर मे माथा टेकने आते हैं।इस पावन पुनीत वार्षिकोत्सव सह हरिकीर्तन मे नित्यानंद मिश्र, सर्वानन्द मिश्र, वृजानन्द मिश्र, अक्षय मिश्र, मुना ब...