आरा, मई 19 -- गड़हनी, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के गड़हनी अवधूत भगवान राम आश्रम बगवां के सामने खड़ी बाइक की डिक्की खोलकर उचक्कों ने 35 हजार रुपए उड़ा लिये। पीड़ित बलिगांव निवासी राजेश सिंह डेयरी चलाते हैं। वे डेयरी का पैसा गड़हनी स्टेट बैंक से निकालकर डिक्की में रखे थे और आश्रम के सामने एक मोटरसाइकिल मिस्त्री से गाड़ी बनाने के बारे में बात कर रहे थे कि पीछे से लगे उचक्कों ने डिक्की खोलकर रुपये निकाल फरार हो गये। कुछ ही देर बाद जब राजेश सिंह गाड़ी पर बैठने गये तो डिक्की खुली थी और रुपये गायब थे। बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे और स्टेट बैंक से भी सीसीटीवी फुटेज निकाला गया, जिसमें दिख रहा है कि दो युवक बैंक से पैसा निकालने के बाद से ही पीछा किए थे। इस संबंध में पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर आवेदन के साथ गड़हनी थाने में करवाई को लेकर आ...