आरा, मार्च 20 -- गड़हनी, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के बराप खेल मैदान में ग्रामीणों के सहयोग से बुधवार की रात दो दिवसीय रक्षा बाबा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-4 का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच बराप बनाम अनाइठ (आरा) के बीच हुआ, जिसमें अनाइठ को छह विकेट से हरा बराप ने जीत दर्ज की। इसका विधिवत उद्घाटन गड़हनी प्रखंड प्रमुख विनोद यादव, अगिआंव अंचल इंस्पेक्टर अनिल कुमार और थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। ग्रामीणों की मांग पर प्रमुख ने कहा कि समय कम बचा है, फिर भी कला एवं संस्कृति मंत्रालय को पत्र लिख खेल मैदान का कायाकल्प कराया जाएगा। बता दें कि नाइट टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया है। मैच छह ओवरों का खेला जा रहा है। उपस्थित आगंतुकों को आयोजन कमिटी के कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र दे सम्मानित किया। मौके पर कांग्रेस प्...