आरा, सितम्बर 25 -- -दुर्गापूजा कमिटी की ओर से तीन हजार वर्ग फुट में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा -पूजा को भव्य व आकर्षक बनाने को ले झारखंड के मधुपुर से कारीगरों को बुलाया गड़हनी, एक संवाददाता। नगर क्षेत्र से लेकर गंवई इलाके में धूमधाम से दुर्गापूजा मनाने की तैयारी चल रही है। शहरी क्षेत्र के अलावा आसपास के देहाती इलाकों में दुर्गापूजा समितियों की ओर से पंडाल-मूर्ति निर्माण और साज-सज्जा के लिए सदस्यों को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। पूजा को भव्य व आकर्षक बनाने के उद्देश्य से झारखंड के मधुपुर से कारीगरों को बुलाया जा रहा है। इस बार आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर गड़हनी के पुरानी बाजार में नवयुवक संघ दुर्गापूजा कमिटी की ओर से करीब तीन हजार वर्ग फुट में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पंडाल दिल्ली के प्रसिद्ध बिरला मंदिर का प्रतिरूप होगा। पं...