आरा, मई 14 -- -सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने के कारण हर रोज लगता है भीषण जाम -तीन दशक से बस स्टैंड बनाने की हो रही मांग, प्रशासन मौन गड़हनी, एक संवाददाता। भोजपुर के गड़हनी में तीन दशक से बस स्टैंड बनाने की मांग स्थानीय लोगों की ओर से हो रही है, लेकिन प्रशासन मौन है। इस कारण सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने के चलते हर रोज भीषण जाम लगता है। इस कारण लोग परेशान रहते हैं। नगर पंचायत के गठन के बाद लोगों को इसकी उम्मीद जगी पर इसके भी तीन साल बीत गए पर बस स्टैंड की मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर होने के कारण यहां वाहनों की निरंतर आवाजाही लगी रहती है। वहीं गड़हनी व चरपोखरी थाना क्षेत्र इलाके में वाहनों की सड़क किनारे पार्किंग के चलते गड़हनी बाजार रोज जाम रहता है। इस कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। हाई स्कूल क...