आरा, जून 4 -- गड़हनी, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड की कुरकुरी पंचायत के दुलारपुर गांव में जीविका की ओर से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला सशक्तीकरण हेतु चलायी जा रही योजना के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान दुलारपुर में 15 समूहों की लगभग 200 दीदियों के बीच अनुभव शेयर किया गया। इसमें नाली, गली, एसजेवाई दीदी, साइकिल पोशाक योजना, इंदिरा आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन समेत जन कल्याकारी योजना की जानकारी दी गई। साथ ही भूमि जीविका महिला ग्राम संगठन दुलारपुर की ओर से सरकार से अपेक्षा है। जैसे जीविका भवन निर्माण गांव में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों को भी रखा गया। इस दौरान जीविका स्टाफ बीपीएम साकेत नंदन तिवारी, क्षेत्रीय समन्वयक राजेश कुमार, बुक्कीपर रवि रंजन कुमार, जीव...