आरा, सितम्बर 19 -- गड़हनी, एक संवाददाता। दुर्गापूजा को लेकर गड़हनी थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कमलजीत की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में थाना प्रभारी ने पूजा समिति के अध्यक्ष को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पूजा शान्ति और आपसी सौहार्द के बीच सम्पन्न हो, इसके लिए पूजा समितियों को भाईचारा बनाकर रखना होगा। वहीं पूजा समितियों को पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, रूट चार्ट का ध्यान रखने व गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन का सहयोग जरूरी है, जिससे असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सकेगी। कहा कि अग्निशमन यंत्र पूजा पंडाल मे व्यवस्थित करेंगे। इस दौरान प्रशासन की पैनी नजर असमाजिक तत्वो और शराबियों एवं अशान्ति फैलाने वालों पर रहेगी। मौके पर थाना क्षेत्र के विभिन्...