आरा, अगस्त 26 -- गड़हनी, एक संवाददाता। नगर पंचायत गड़हनी के वार्ड दो के शांतिनगर के रहने वाले टोला शिक्षक सुनील प्रसाद का पांच दिनों से कोई सुराग नहीं मिल रहा है। परिजन काफी परेशान हैं और अनहोनी की आशंका जाता रहे हैं। बता दें कि टोला सेवक चांदी थाना क्षेत्र के नरबीरपुर गांव निवासी सुनील प्रसाद नगर पंचायत गड़हनी के शांतिनगर मुहल्ले में किराए के मकान में परिवार के साथ रहते थे। वे कोईलवर के खनगांव में टोला शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। पत्नी आरती देवी ने बताया कि उनके पति सुनील प्रसाद 21 अगस्त की सुबह आठ बजे खनगांव से कोईलवर जाने को लेकर गड़हनी ट्रेन पकड़ने निकले थे, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की गई, लेकिन मोबाइल भी बंद बता रहा था। सोमवार को गड़हनी थाना पहुंच कर बरामदगी की गुहार लगाई है। गड़हनी थाना प्रभारी कमलजीत ने बताया कि मा...